ढाका। बंगलादेश में वैश्विक महामारी कोरोना वायरस (कोविड-19) से सात लोगों की मौत हुई तथा 414 नये मामले दर्ज किये गये। इसके साथ ही बंगलादेश में इस जानलेवा विषाणु से मरने वाले लोगों की संख्या 127 हो गई है तथा अब तक इससे 4186 लोग प्रभावित हए हैं। बंगलादेश के स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री जाहिद मालेक ने संवाददाताओं को बताया कि देश में कोरोना से अब तक 127 लोगों की मृत्यु हुई है। उन्होंने बताया कि पिछले 24 घंटे के दौरान 3416 लोगों का कोरोना वायरस के संक्रमण की जांच की गई, जिसमें 414 लोग इससे संक्रमित पाये गये तथा सात लोगों की इस संक्रमम के कारम मृत्यु हुई। श्री मालेक ने बताया कि देश में कोविड-19 से अब तक 4186 लोग। प्रभावित हुए हैं तथा 127 लोगों की मृत्यु हुई है। उन्होंने बताया कि देश में 16 और लोग इससे ठीक हुए हैं। इस तरह से बंगलादेश में अब तक 108 लोग कोरोना के संक्रमण से स्वस्थ हो चुके हैं। इसके अलावा सिंगापुर में रह रहे लगभग 4500 बंगलादेशी नागरिक कोरोना वायरस की चपेट में आए हैं। बंगलादेश में कोरोना वायरस का पहला मामला आठ मार्च को सामने आया था और तब से इससे संक्रमित होने वाले और मरने वालों की संख्या में लगातार वृद्धि हो रही है।
कोरोना से मरने वालों की संख्या 127 हुई